826 bytes added,
16:28, 7 मई 2016 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=चाँद हादियाबादी
}}
[[Category:गज़ल]]
<poem>
जिसने मुँह में ज़बान रक्खी है
उसने अपनी ही ठान रक्खी है
यह तो जाएगी जाते-जाते ही
क्यों हथेली पे जान रक्खी है
साथ जिसने दिया है हर पल-छिन
उसने ही आन-बान रक्खी है
रोज़ मरतें हैं रोज़ जीते हैं
रौनके दो जहान रक्खी है
ऐ फ़लक तू खुला है ख़ाली है
चाँद तारों ने शान रक्खी है
</poem>