Changes

किन्हीँ किन्हीं रात्रियों में
जब हवा का वेग किसी ख़ास पग्ध्वनि के बीच लरज़
उठता है
और मैं पोर्टिको के बगल वाली चोटी दिवार दीवार पर बैठी होती हूँ
मोटे खम्भे से पीठ टिकाए हुए
बगल की क्यारियों की बैंगनी और गुलाबी पंखारियां पंखारियाँ
फरफराती हैं
जर्बेरा का मद्धम श्वेत पुष्प अपना मुहं मुँह पृथ्वी की ओर थोड़ा झुका
लेता है
उसी समय
मेरे अन्तर से जनमती हुई आकान्क्षा आकाँक्षा मुझे घेर लेती है
जानती हूँ तुम्हे ये कान सुन नहीं पायेंगे
इन आंखों की दिर्ष्टि दृष्टि से परे हो तुम
तुम
ठीक इसी समय
वह आकान्क्षा सांप आकाँक्षा साँप की तरह फहर कर लहरा उठती है
तानकर खड़ी हो जाती है
वहाँ आद्रा स्वाती नक्षत्रों के बीच तक
तुम्हे देखने महसूस कर पाने की अदय्म आकान्क्षाअदम्य आकांक्षा
तुम्हारी प्रतीक्षा में
तुम्हारा आना महसूस करने की यह स्वप्रतिक्षा स्वप्रतीक्षा बेला
मुझे आमंत्रित करती है
तुम दृष्टि से द्रिश्तव्य दृष्टव्य नहीं
कानों से श्रोतव्य नहीं
कैसे
किस भांति भाँति
तुम मेरे अन्दर हो
बाहर भी
इस अनाम गंध से पूरित वायु की भांतिभाँति
तुम मुझे चारों ओर से घेर लेते हो
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,629
edits