Changes

{{KKCatGhazal}}
<poem>
ग़ज़ल ऐसी कहो जिससे कि मिट्टी की महक आये
लगे गेहूँ में जब बाली तो कंगन की खनक आये।
मेरे घर भी अमीरी चार दिन मेहमान बन जाये
भरे जोबन तेरा गोरी तो शाख़ों में लचक आये।
 
नज़र में ख़्वाब वो ढालो कि उड़कर आसमाँ छू लंे
जलाओ वो दिये जिनसे सितारों में चमक आये।
 
दुखी मन हो गया तो भी मेरे आँसू नहीं सँभले
बहुत खुश हो गया तो भी मेरे आँसू छलक आये।
 
क़लम से रास्ता लेकिन बनाया जा तो सकता है
बुझे तब प्यास जब गंगा मेरे अधरों तलक आये।
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits