Changes

{{KKCatGhazal}}
<poem>
भटक रही है जो रूह मेरी कभी इस मकाँ, कभी उस मकाँ।मकाँ
किसी ने मेरा जहाँ ले लिया, किसी ने अपना लिया आसमाँ।
कभी वो मंदिर की चौखटों पे, कभी वो श्मशान के धुएँ में,
नसीब में गुल की ठोकरें हैं, मुकाम पे अपने है गुलिस्ताँ।
कभी ये दावा नहीं किया है कि मैं भी कीचड़ का इक कमल हूँ,
हज़ार मेरे गुनाह होगे मुझे मुआफ़ कर मेरे मेहरबाँ।
वो चाँदनी का दुल्हन-सा सजना, वो शबनमी तारों का निखरना,
मैं अपनी मौत आज खुद भी देखॅू फिर वो घटा हो फिर वो समाँ।
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits