जिसकी रेतीली सराहना रोशनीहीन थी.
जो जुबानें उसके कंद समान मांस माँस को
अपनी एन्द्रिक तन्द्रा में
चख पाने का रिवाज़ खोज रही थीं.
अपना अस्तित्व त्याग रही होंगी
तो लोग उसके चारों तरफ मादक नृत्य कर रहे होंगे.
मेजों मेज़ों पर नए काढ़े गये मेजपोश मेज़पोश बिछेंगें
और जौ की शराब व्यंजनों के साथ परोसी जायेगी.