1,094 bytes added,
14:44, 23 दिसम्बर 2017 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
आँखों में जो ख़्वाबों की बीनाई होती है
उन से ही ताबीरों की तुरपाई होती है
रानाई के आजू-बाजू दिल मँडराता है
दिल के आजू-बाजू में रानाई होती है
जब-जब गुज़रे हैं वो ज़ुल्फ़ें झटके कूचे से
पीछे उनके जम के हाथापाई होती है
बाबू जी भी बेहद प्यारे होते हैं लेकिन
सेर-पसेरी थोड़ी ज़्यादा माई होती है
आगे-पीछे ख़ामोशी से चलती है बस 'दीप'
जाने कैसी पागल ये परछाई होती है
</poem>