Changes

नूर मुहम्मद `नूर' / परिचय

No change in size, 11:35, 9 फ़रवरी 2018
{{KKRachnakaarParichay
|रचनाकार=नूर मुहम्मद '`नूर'
}}
प्रारंभिक शिक्षा कुशीनगर में पूरी करने के बाद नूर मुहम्मद `नूर' कलकत्ता आ गए जहाँ उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय के दावा विधि विभाग में नौकरी की और 2014 में सेवा मुक्त हो कर कलकत्ता में रहने के बजाये अपने गाँव वापस लौट गए और इन दिनों वहीं स्वतंत्र लेखन कार्य कर रहे हैं।