Changes

हमने लोकतन्त्र था बनाया
तुमने लोकतन्त्र को भगाया
हमारी आत्मा की जय है
तुम्हें आलोचना से भय है
हमारी आत्मा की जय हैप्रार्थना करें हम हमारी कोई न निर्बल होपर शिकार बनाओ तुम दुर्बल को
आज़ादी की तुम करो झाड़-फूँक
पर हम रखते आज़ादी की भूख
तुम ज़ुबान पर लगाम लगाते
हम लगाम पर डण्डा बजाते
तुम्हें सब कानून तोड़ना आता हैहमें ग़ैरकानूनियत को रोकना ग़ैरकानूनी कुछ ज़रा न भाता है तुम जाते बाएँहम जाते दाएँतुम झूठ बोलतेहम सच तोलतेतुम्हें धर्म से घृणाहमें धर्म की तृष्णातुम करते सदा कुटिल घातेंहम करते निष्कपट बातेंतुम पैसे की पूजा करतेहम ईश्वर पर ध्यान धरतेतुम हो जाते हो हिंसक हम बने रहते अहिंसकतानाशाही भाए तुम्हेंलोकतन्त्र सुहाए हमेंतुम जुबाँ पे रोक लगाओतुम ही तोप-बन्दूक चलाओनई से नई ताक़त जुटाओहम आज़ाद जुबाँ के हामी हैंहम आज़ाद समा के हामी हैंहम जो दावे करते हैं, वे सच्चे हैं, हंगामी हैं। चीन, अरे ओ चीन !तू जुर्म करे संगीनतू छोड़ दे करना पापतुझे होगा मनस्तापतू भूल जा सब अभिशापतू भूल जा क्रोध-विलापतू चल हमारे साथदे हाथों में हाथसच्चे मित्र बनेंगे हमऔर यह जीवन जीएँगे हम।
'''अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय'''
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,637
edits