Changes

जुएँ / अनामिका

87 bytes added, 10:45, 24 जनवरी 2020
{{KKRachna
|रचनाकार=अनामिका
|संग्रह=दूब-धान / अनामिका अनुष्टुप / अनामिका
}}
{{KKCatKavita‎}}
उतरते हुए जाड़े की
हल्की-सी सिहरन में
उत्फुल्ल थे।
सड़क पर निकल आए थे खटोले।
पिटे हुए दो बच्चे
गले-गले मिल सोए थे एक पर–
दोनों के गाल पर ढलके ढलक आए थे
एक-दूसरे के आँसू।
हम घर के आगे हैं कूड़ा–
फेंकी हुई चीजें चीज़ें भीखूब ख़ूब फोड़ देती हैं भांडा
घर की असल हैसियत का !
49
edits