|जन्मस्थान=ला-शो-दे-फ़ोन, स्विट्जरलैण्ड
|मृत्यु=21 जनवरी 1961
|कृतियाँ=नोवगोरद नोफ़गरद की जनश्रुति (1907, 1996 में प्रकाशित), अनुक्रम (1912), न्यूयार्क में ईस्टर (1912), साइबेरिया के आर-पार गुज़रने वाला रेलमार्ग और फ़्रांस का छोटा जेहान (1913), लक्समबर्ग में युद्ध (1916), पनामा या मेरे सात चाचाओं का कारनामा (1918), 19 लोचदार कविताएँ (1919), रोडमैप (1924), कोडक — एक वृत्तचित्र (1924) — सभी कविता-संग्रह
|विविध=स्वीट्जरलैण्ड में एक व्यापारी परिवार में जन्म लेने और परिवार की भाषा फ़्रांसीसी होने की वजह से फ़्रांसीसी ही मातृभाषा बनी। शुरू में माता-पिता के साथ विभिन्न देशों की यात्रा की, बाद में विश्व-यात्री ही बन गए। प्रथम विश्व-युद्ध में युद्ध संवाददाता रहे। फिर पत्रकारिता की। बचअपन से ही कविताएँ लिखते थे, बाद में फ़्रांसीसी भाषा के एक बड़े उपन्यासकार बने। लम्बे समय तक डिजाइनर रहे और ऑपेरा या ओपेरेटा संगीत के अनुरूप शब्दों का चुनाव करने वाले संगीत-लेखक या लिबरेटिस्ट भी रहे।
|जीवनी=[[ब्लेज़ सान्द्रार / परिचय]]