कौन से देश से गर्म पछुवा चली,
दाल की नव कली अधखिली रह गयी।
गीतिका एक स्वच्छंद नाधुमास मधुमास की,
पाँखुरी के आधार पर सिली रह गयी।
कुंज-वन में न आयी सुरभि-राधिका,
यक्षिणी जल रही बीच अलकापुरी।
झूँठ झूठ वाचाल है सत्य गूंगा हुआ,
बाहु-धन-बल बिना न्याय लाचार है।
भीड़ ही दे रही है दिशा देश को,