|जन्मस्थान=एप्पिनदोर्फ़, पूर्वी जर्मनी
|मृत्यु= 30 दिसम्बर 1995, बर्लिन
|कृतियाँ=सीमेण्ट (कविता-संग्रह)|विविध=ब्रेष्त और शेक्सपियर की तरह मुख्यत: नाटककार हैं। 35 से ज़्यादा नाटक लिखे हैं इन्होंने और जर्मनी में रोज़ किसी न किसी नाट्यगृह में इनका नाटक होता है। विश्व की अनेक भाषाओं में इनके नाटकों, कविताओं और निबन्धों का अनुवाद हो चुका है। जर्मन भाषा में 9 खण्डों में इनकी रचनावली का प्रकाशन हुआ है। ’सीमेण्ट’ के नाम से रूसी भाषा में कविता-संग्रह का प्रकाशन।
|जीवनी=[[हाइनर म्युलर / परिचय]]
|अंग्रेज़ीनाम= Heiner Müller