एक नयी ज़िन्दगी का आगमन
नई भोर से आचमन
नयीं नवेली आशाओं का परदार्पणपदार्पण
संघर्षों का तर्पण
सदैव तत्पर रहने का प्रण
फिर एक नया रण
कठिन होगी राह मगर
कुछ नया सर्जन सृजन होगा
विचारों का अतिरेक होगा
एक नया स्पंदन होगा
नए सूर्य का आगमन होगा
सुहानी-सी भोर होगी
देखो परस्फूटित प्रस्फुटित फिर से जीत होगी।
</poem>