681 bytes added,
12:58, 13 अगस्त 2020 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रमेश तन्हा
|अनुवादक=
|संग्रह=तीसरा दरिया / रमेश तन्हा
}}
{{KKCatTraile}}
<poem>
आदमी अस्ल है लिबास नहीं
आदमी की सिफ़ात क्या कहिये
जो तसन्नो का रुशुनास नहीं
आदमी अस्ल है लिबास नहीं
आदमीयत की ज़ात क्या कहिये
आदमी अस्ल है लिबास नहीं
आदमी की सिफ़ात क्या कहिये।
</poem>