Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम |अनुवादक=रमेश कौ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम
|अनुवादक=रमेश कौशिक
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
बोझिल और कोमल दो बहनें
है दोनों की पहचान एक-सी
भौंरे और ततैये पीते हैं गुलाब रस
मरते मनुज गर्म रेत ठण्डा पड़ता है
कल का सूरज काले स्ट्रेचर के ऊपर आज लदा है

भारी जालों कोमल फन्दों का
दुहरा देना नाम कठिन है
इससे तो आसान उठा लेना पत्थर है .........

इस दुनिया में मेरा केवल एक प्रयोजन
एक सुनहरा लक्ष्य चल रहा है
काल-भार से कैसे निज को मुक्त करूँ मैं

ऐसे पीता हूँ मैं बदबूदार हवा को
मानो यह काला जल हो
फेंक दिया है खोद समय को
भू गुलाब है

और प्यार ने आहिस्ता से
भारी और कोमल गुलाब ले


</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits