Changes

सदस्य वार्ता:Lalit Kumar

4,198 bytes added, 07:14, 21 फ़रवरी 2008
==मजाज़ के हिज्जे ठीक कीजिए==
कवियों की सूची में आपने '''मजाज''' लिखा हुआ है, इसे '''मजाज़''' कीजिए। बहतर होगा '''मजाज़ लखनवी''' लिखा जाए। उनका असली नाम '''असरार उल हक़''' था।--[[सदस्य:Sumitkumar kataria|Sumitkumar kataria]] १०:३७, १८ फरवरी २००८ (UTC)
 
==एक मेरी और एक अपनी गड़बड़ सुधारो==
मैंने हाल में हुए बदलाव में देखा कि आपने ''उत्तर वासन्ती दिन/ अज्ञेय'' को 18 तारीख़ को मिटा दिया। ये मेरी ग़लती के सबब था। अब मैंने ''इतनी बढ़ी अनजानी दुनिया / अज्ञेय'' को (उसी तरह जैसे मैंने ''उत्तर वासन्ती दिन / अज्ञेय'' बनाया) ठीक करना चाहता हूँ। पर मैं ये पूछ रहा हूँ कि क्या कोई और भी तरीका है जिससे कि ''उत्तर वासन्ती दिन/ अज्ञेय'' की तरह खाली पन्ना कोश पर बाक़ी न रह जाए। जो तरीका मैंने अपनाया, उस में ऐब ये है कि, मान लीजिए कि कोश में कहीं और ''उत्तर वासन्ती दिन/ अज्ञेय'' का लिंक होता तो वो भी लाल हो जाता, जबकि कविता अब ''उत्तर वासन्ती दिन / अज्ञेय'' के नाम से है, यानि कि जहाँ-जहाँ ''उत्तर वासन्ती दिन/ अज्ञेय'' है मुझे उसे वहाँ-वहाँ बदलना पड़ेगा।<br><br>
और आप, और दूसरे मैम्बर ये गड़बड़ कर रहे हैं कि मुझे सदस्य वार्ता के तहत संदेश भेजना हो तो, मेरे परिचय वाले पन्ने पर लिख देते हैं, जिससे की मेरी स्क्रीन पर you have new message का लिंक नहीं आता और मुझे नहीं मालूम पड़ता की मुझ से कोई वार्ता करना चाहता है। <br><br>
मैं ये कहना चाह रहा हूँ कि हमारे सदस्यों को wiki formatting की अधूरी जानकारी है, मसलन अनिल जी signature की जगह अपना नाम लिखते हैं, हेमेंद्र जी को heading देना नहीं आता, मुझे indentation के बारे में चौपाल पर पूछना पड़ा, ये जानकारी wikia.com पर दी हुई है। मैंने आपसे संदेश भेजने का तरीका पूछा तो आपने मुझे चौपाल के किसी सैक्शन पर जाने को कहा। मुझे लगता है चौपाल इसके लिए ग़लत जगह है, जो भी चौपाल पर जाएगा, सबसे नए वाले सैक्शन पर जाएगा।<br><br>
किसी भी पन्ने की ऐडिट पर जाओ तो editing help का लिंक नीचे होता है, जो हमारी wiki में खाली पड़ा है, यहाँ पर www.wikia.com जो editing की जानकारी दी हुई है वो सारी ज्यों की त्यों चेप दीजिए। ये जानकारी हर wiki पर लागू होती है, बाक़ी जो कविता कोश के मुताल्लिक formatting की ख़ास जानकारी है वो कविता कोश में योगदान कैसे करें वाले पन्ने पर मौजूद है, या होनी चाहिए।<br><br>
Anonymous user