Changes

सदस्य वार्ता:Lalit Kumar

1,136 bytes added, 17:24, 21 फ़रवरी 2008
मैं ये कहना चाह रहा हूँ कि हमारे सदस्यों को wiki formatting की अधूरी जानकारी है, मसलन अनिल जी signature की जगह अपना नाम लिखते हैं, हेमेंद्र जी को heading देना नहीं आता, मुझे indentation के बारे में चौपाल पर पूछना पड़ा, ये जानकारी wikia.com पर दी हुई है। मैंने आपसे संदेश भेजने का तरीका पूछा तो आपने मुझे चौपाल के किसी सैक्शन पर जाने को कहा। मुझे लगता है चौपाल इसके लिए ग़लत जगह है, जो भी चौपाल पर जाएगा, सबसे नए वाले सैक्शन पर जाएगा।<br><br>
किसी भी पन्ने की ऐडिट पर जाओ तो editing help का लिंक नीचे होता है, जो हमारी wiki में खाली पड़ा है, यहाँ पर www.wikia.com पर जो editing की जानकारी दी हुई है वो सारी ज्यों की त्यों चेप दीजिए। ये जानकारी हर wiki पर लागू होती है, बाक़ी जो कविता कोश के मुताल्लिक formatting की ख़ास जानकारी है वो कविता कोश में योगदान कैसे करें वाले पन्ने पर मौजूद है, या होनी चाहिए।<br><br>--[[सदस्य:Sumitkumar kataria|Sumitkumar kataria]] ०७:१८, २१ फरवरी २००८ (UTC)
 
==मुझे पहले ये नहीं सूझा था==
मैं आप को wikia.com की ऐडिटिंग हैल्प कॉपी करने को कह रहा था। इससे बहतर हल मुझे सूझा कि उस का सिर्फ़ लिंक ही डाल दिया जाए, जो तो मैं भी कर सकता हूँ, सो कर लिया। इसमें सब कुछ दे रखा है, जैसे हैडिंग और सब-हैडिंग कैसे डालें, बुलेटेड या नंबर्ड लिस्ट कैसे बनाए, टेबल ऑफ कनटैन्ट्स कैसे बनाए, इंडैन्टेशन कैसे दें,वग़ैरा। आप जब तक कुछ और बहतर नहीं करते तब तक इन्हीं लिंकों को रहने दीजिए।
 
--[[सदस्य:Sumitkumar kataria|Sumitkumar kataria]] १७:२४, २१ फरवरी २००८ (UTC)
Anonymous user