Changes

अपने साथ कुछ समय / शशिप्रकाश

1,291 bytes added, 06:10, 28 अगस्त 2022
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिप्रकाश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शशिप्रकाश
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
इरनी के ताल पर
उड़ रहे हैं जल-पक्षी I

दूर से कभी बादलों के
सफ़ेद-भूरे-साँवले टुकड़ों की तरह,
कभी कपास के फाहों की तरह,
कभी लहराती हुई रंगीन साड़ियों की तरह
नज़र आते हैं I

निचाट बंजर खेतों और
बबूल के जंगलों के बीच से होकर
यहाँ तक पहुँचा हूँ I
झोले पर सर टिकाये
सोऊँगा कुछ देर I
फिर वापस लौटूँगा
किसी और रास्ते से होकर I

कल कोई
नया रास्ता ढूँढ़कर
किसी सुन्दर दृश्य तक जाऊँगा I

नए सपनों के लिए
कोई नींद ढूँढूँगा
और तुम्हें याद करने का
कोई नया तरीक़ा I
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,610
edits