Changes

पश्चाताप / मनीष यादव

1,480 bytes added, 11:55, 2 मई 2023
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष यादव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मनीष यादव
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
गड़गड़ाती आवाज को सुनते ही
चूल्हे का आँच तेज करती हूँ

अब पकती हुई रोटी के साथ
रिश्तों से जलन की बू आ रही है

तुम्हारे पड़े हर तमाचों पर
मेरा पश्चाताप मुझे सोचने पर विवश करता है –

अपने आत्मसम्मान को कितना निगलोगी?

किसी दिन पिता को बोल देना चाहती हूँ
फोन पर बतियाते समय-

कि मेरी देह के चीरे से अधिक
उसके दिए मन के चीरों से मिला संताप
मुझे हर क्षण व्याकुल करता है

पिता सुनो
अब तुम लौट आओ
मुझे अपने कँधे पर बिठाओ
ले चलो मुझे अपने घर मेरे बचपन की ओर!

क्योंकि मुझे डर है
मेरा आत्मसम्मान
किसी दिन मुझे कुएँ मे ना धकेल दे।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,132
edits