2,560 bytes added,
06:41, 26 नवम्बर 2024 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मैं उम्र के चौथे दशक में हूँ
एक रिक्ति है जो दीवारों से घिरती जाती है
अकेलापन भीतर की ओर ढहाता जाता है
आँखें जैसे कोई प्लेटफ़ार्म
इंतज़ार में रेल के
जिससे मित्र आएगा
मन में मित्र को बुनते रहना
कितना श्रमसाध्य है
खाँचा बना कर हर मिली मूरत को
उसमें समायोजित करने की कठिन जद्दोजहद
उम्मीद फाँसी के फंदे की तरह
आ लटकती है
चेहरे के ठीक सामने गले के बिल्कुल पास
ज्यों ज्यों रिक्त गहरा होता है
और अँधेरा बढ़ता है
दीवारें पहले से ज्यादा अभेद्य हो जाती हैं
ख़्वाबों में विपदाएं पीछा करती हैं
क़लम किताब से अलग खड़ी
मैं व्यक्ति ढूँढ़ती हूँ
कुछ सफ़ेद नीले चेहरे, रंग पुते
सामने विचित्र मुद्राओं में खड़े
मित्र की तलाश !
जो बैठे थामे हाथ सुने घंटों
तोड़े चुप्पी, साथ हँसे साथ रोए
जो निर्णय नहीं दे सलाह भी नहीं
पर समझ सकने का हुनर रखता हो
इससे पहले कि उन दीवारों के भीतर
अवसाद की कँटीली झाड़ियाँ उग आएँ
साँपों की नस्लें फुफकारें
विष के चढ़ने से ठीक पहले
मुझे ढहानी होंगी दीवारें
वे अभेद्य क़िले
भरना होगा उस रिक्त को
कविता से
या फूलों की खेती से
</poem>