रंग व्हाईट हो
स्लीवलैस कुर्ता हो
नीचा और टाएट टाइट हो
चोटियो का रिवाज़ भी हो गया पुराना
आजकल है जूड़ो का ज़माना
नक़ली भी असली दिखते है
एक तुम भी ले आना
तैयाल तैयार ना मिले तो आर्डर दे आना
कपड़े बच्चो के लिए सिलेंगे
वर्ना पुराने कपड़ो में
तुम जन्मी थीं मार्च में
तुम्हारे बाप थे जेल में
अय्र और तुम वर्षगांठ मना रही हो अप्रेल में
फिर तंग कपड़ो में, उम्र
बच्ची नहीं हो जाती
छूटीं
वियतनाम पर
अमरीकी बम -सी फूटीं-"तुम भी कोइ कोई आदमी होमेर मज़ाक मेरा मज़ाक़ उड़ाते हो
अपनी ही औरत को
बुढ़िया बुलाते हो
सड़को पर
बागों में
आइकल साइकल पर
तांगों में
मगर यहाँ
ऐसे भाग्य कहाँ
पड़ौस के गुप्ता जी के बच्चे हैं
मगल तुम से मगर तुमसे अच्छे हैं
मज़ाल है जो कह दें
औरत से आधी बात
पलको पर बिढ़ाए बिठाये रहते हैं
दिन-रात
और एक तुम हो
मनाऊँगी, मनाऊँगी
ज़रूर-ज़रूर मनाऊँगी।
</poem>