<poem>
उन दिनों
किसनपुरा के करीब
एक निरंतर निनादित नदी रहती थी
मन की मौज में
कार्तिक की गुनगुनी धूप ओढ़कर
बाँस के जंगल
संग-संग बहती हथी थी
पारदर्शी पानी में
दिप-दिप जगमाते
नीले...... हरे ..... कत्थई पत्थर बिखेरते सुनहरी धूप के सैंकड़ों दुखद रंग अ
किनारों पर
कभी-कभार . घूपने घूमते दिख जाते हैं मछुआरे
डालते जाल
खूंचते खींचते, तरल आँखों वाली
सुनहली मछलियाँ
धीरे-धीरे
बढ़ी भूख़
गहरे काले जल मे
बिछने लगा बारूद
और ... धमाकों के बाद
तिकोने कटाव वाले “रोके” पर
लूडी लूटी जाने लगीं डब-डब आँखों वाली
मरी जलपरियाँ
जिस दिन बारूद लगता
गाँव भर में
उतसाह का माहौल रहता
पास के कस्बे में
गिर जाते
मच्छी के भाव
देखते-देखते
नदी नदी के उजले माथे पर
मैला उतरने लगा
सिकुड़ने लगे
उसके पाट
निर्जन हुए घाट
नदी के पेट में
भीतर-ही-भीतर
ढोल-सा लुड़कने लगा
तैज़ाबी मलवा
गाँव अब भी वही है
वही है नदी
अंतर बस इतना है—अब है—अब वह शोर नहीं मचाती
अब वह गीत नहीं गाती
बुद-बुद बहती है
चुप-चाप रहती है
किसनपुरा गाँव के पास एक नदी
</poem>