Changes

चुपचाप / मोहन साहिल

1,548 bytes added, 20:31, 18 जनवरी 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन साहिल |संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मोहन साहिल
|संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन साहिल
}}
<poem>
कौन मैली करना चाहता था
बर्फ की साफ-सफेद चादर
मगर मुझे लगा जीवन आवश्यक
प्रकृति के सुंदर दृश्यों से

नदी के प्रवाह को मानता था बहा नहीं
एक टुकड़ा उपजाऊ धरती रोके रही मुझे
चाहता नहीं था मैं सूरज सा दहकना
अपने में भस्म हो जाना
जुगन बनना आवश्यकता थी
वरना इस अंधेरे में कुचला जाता

इस पहाड़ में कोई संजीवनी नहीं
बुलंदियों का शौक नहीं
नहीं चाहता विजय मगर,
देखनी है मुझे यहां से बस्तियां
और गिनने हैं बिना धुएँ के चूल्हे

ये चीख अनजाने निकल गई मुझसे
बावजूद रक्त सने पाँवों के
मैं तय करना चाहता था चुपचाप
पूरा का पूरा पठार।
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits