Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेज राम शर्मा |संग्रह=बंदनवार / तेज राम शर्मा}} [[Cate...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=तेज राम शर्मा
|संग्रह=बंदनवार / तेज राम शर्मा}}
[[Category:कविता]]
<poem>
अंधकार के गर्भ से
आसमान को चीरते
सोने की कलम से
मेरे माथे पर उकेर दो
स्वर्णिम अक्षर

बर्फ़ के शिखर से
उडेल दो
स्वर्ण मुद्राओं की ढेरों थैलियाँ

आओ
समय की बेड़ियों के मीठे दर्द से
मुझे मुक्त करो

हरी भरी चरागाह में
मुझे उन्मुक्त मेमना बन जाने दो

मैं अमर हो जाता
यदि आकणठ पी सकता
किरण बिंध एक ओस कण को
मैं अमर हो जाता
यदि बादलों को आलिंगन करते
थक न जाता

मैं चुप हो जाता
यदि सुन सकता
पर्वत शिखर पर
किरणों की पदचाप।
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits