1,462 bytes added,
10:49, 9 फ़रवरी 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मोमिन
|संग्रह=
}}
[[Category:ग़ज़ल]]
<poem>
जहाँ1 से शक्ल को तेरी तरस-तरस गुज़रे
जो मुझपे बस न चला, अपने जी से बस गुज़रे
बनी है सूरे-सराफ़ील2 आह बे-तासीर
कि मेरे सम पे क़यामत नफ़स-नफ़स3 गुज़रे
न जाऊँ क्योंकि सू-ए-दाम4 आशियाँ से जब
ख़याले-हसरते मुर्ग़ाने-हमक़फ़स5 गुज़रे
हो और को तो हिदायत, जोख़ुद हूँ आवारा
यह उम्र काश कि जूँ नाला-ए-जरस6 गुज़रे
कहाँ वह रब्ते-बुताँ7 अब कि उसको तो 'मोमिन'
हज़ार साल हुए सैकड़ों बरस गुज़रे
'''शब्दार्थ:
1. दुनिया, 2. हज़रत इसराफ़ील की तुरही, 3. साँस-साँस, 4. फ़ंदे की तड़प, 5. संग के बंदी पंक्षियों की इच्छाएँ, 6. घंटे का स्वर, 7. प्रेयसियों से मिलना
</poem>