927 bytes added,
01:25, 9 मई 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=विनय प्रजापति 'नज़र'
}}
[[category: गीत]]
<poem>
'''लेखन वर्ष: 2003
ज़हर पीकर जीने चले
कच्चे-पक्के ज़ख़्म सीने चले
आँसू सूखे हुए थे
पलकों से बरसते हैं
सितारे सारी रात
चाँद को तरसते हैं
एक पूरा दिन पीने चले
कच्चे-पक्के ज़ख़्म सीने चले
महके-महके लगते हैं
गीले पलाश के पल
उड़ती फिरती रहती है
तेरी प्यास की धूल
काग़ज़ी यह आइने जले
कच्चे-पक्के ज़ख़्म सीने चले
</poem>