Changes

मौज / जानकीवल्लभ शास्त्री

17 bytes added, 12:45, 14 अगस्त 2009
{{KKRachna
|रचनाकार= जानकीवल्लभ शास्त्री
}}  <poem>
सब अपनी-अपनी कहते हैं!
::कोई न किसी की सुनता है,::नाहक कोई सिर धुनता है,::दिल बहलाने को चल फिर कर,
फिर सब अपने में रहते हैं!
::सबके सिर पर है भार प्रचुर::सब का हारा बेचारा उर,::सब ऊपर ही ऊपर हंसतेहँसते,
भीतर दुर्भर दुख सहते हैं!
::ध्रुव लक्ष्य किसी को है न मिला,::सबके पथ में है शिला, शिला,::ले जाती जिधर बहा धारा,
सब उसी ओर चुप बहते हैं।
 
 
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits