Changes

बुद्ध / सरोज परमार

1,931 bytes added, 21:25, 21 अगस्त 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह=समय से भिड़ने के लिये / सरोज प...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सरोज परमार
|संग्रह=समय से भिड़ने के लिये / सरोज परमार
}}
[[Category:कविता]]
<poem>अमन का कबूतर
कंगूरे पर बैठ
घिघियाता रहा
गिड़गिड़ाता रहा
फिर जार-जार सोया था
उस दिन
बेबस हो गई थी भाषा
बेकस हो गये थे अर्थ
तुम्हारे खौफ़नाक इरादों के सामने।
ओर
बहभियान कला का नायाब तोहफा
तुम्हारे जनून के हत्थे चढ़ गया
कनिष्ठ ने 'क' से पढ़ाई थी
कन्धार कला
तुमने क से पढ़ा दिया कठमुल्लापन।
कठमुल्ले कला को कत्ल करते रहे
आसमान थर्राता रहा दरिन्दगी के नाच पर
शायद
तोड़ना तुम्हारा वजूद
तुम्हारे विश्वास
तुम्हारे मिथक
खुद को छलना है।
सत्य को तोड़ना
खुद को तोड़ना है
बारूद, तोपखाने रॉकेट लाँचर
नहीं मिटा सकते तुम बुद्ध को
बुद्ध तो चतेना है।
चेतना शाश्वत है
नसों में जब-जब भी दौड़ता है युद्ध
धड़कने लगता है दिल में बुद्ध
बुद्ध तो
युद्ध से शान्ति तक की यात्रा हैं।</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits