1,368 bytes added,
14:18, 16 सितम्बर 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=माधव कौशिक
|संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव कौशिक
}}
<poem>सपनों की सर्द आह पर कुछ भी नहीं लिखा
हमने बदन की चाह पर कुछ भी नहीं लिखा ।
खाली पड़ा है आज भी चाहत का हाशिया
तुमने मेरी चाहत पर कुछ भी नहीं लिखा ।
करते ही जिस गुनाह को जन्नत के दर खुलें
लोगों ने उस गुनाह पर कुछ भी नहीं लिखा ।
तलुवों से रिसकर ख़ून के क़तरे जवां हुए
मंज़िल ने फिर भी राह पर कुछ भी नहीं लिखा ।
दरबारियों को याद हैं क़िस्से कनीज़ के
मौसम ने बादशाह पर कुछ भी नहीं लिखा ।
फूलों के शेर वक़्त से पहले बिखर गए
ख़ुश्बू ने उस निगाह पर कुछ भी नहीं लिखा ।
</poem>