528 bytes added,
03:51, 1 नवम्बर 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सियाराम शरण गुप्त
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}<poem>यह कृषि कितनों की अन्नदा प्राण-दात्री,
अहह घन! तुम्हारी है रही प्रेम-पात्री।
जलधर, तुमने ही तो इसे था बढाया,
फिर उपल गिरा के क्यों स्वयं ही मिटाया।</poem>