1,448 bytes added,
01:13, 23 जनवरी 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल'
|संग्रह=
}}
[[Category:कविता]]
<poem>
तुम चाहो तो करूणानिधि यह
खोटा सिक्का भी चल जाये।
तेरे विरहानल में उर का
हर कोना-कोन जल जाये।।1।।
तेरी अहैतुकी करूणा की
यदि सजल घटा उमड़े-घुमड़े।
तो पश्चातापी आँसू में
उर का कल्मष धुल-गल जाये-।।2।।
मुझ पयासे को तेरी कण भर
करूणा होगी गंगा सागर।
ध्रुव-तारा बनो दिशा-विहीन की
बिगड़ी चाल बदल जाये-।।3।।
पापों का ही विशाल बोझा
ढोने का प्रभु अभ्यास हमें।
देखते-देखते कौन जानता
मौत निगोड़ी छल जाये-।।4।।
मत मौन रहो उकसाओ उर में
पीड़ा नयनों में पानी।
रसना से राम-राम रटते
यह ‘पंकिल’ प्राण निकल जाये-।।5।।
</poem>