Changes

शरद / शरद रावत

1,361 bytes added, 07:43, 15 फ़रवरी 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद रावत |संग्रह= }} <Poem> सावन और भादों की बाढ़ से टू…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शरद रावत
|संग्रह=
}}
<Poem>
सावन और भादों की बाढ़ से
टूट कर, बह कर ढके रास्तों में
धार और ढाल में
बड़े कष्ट से , यातना से
गेंदा, गोदावरी खिले हुए चबूतरे में
विश्राम करने आया है शरद
मुस्कुराने आया है शरद
पर विस्मृति और भ्रम विलीन नहीं हुए हैं,
कल पतझड़ बनाकर आने वाले दिनों के
अक्षत विशवास को खंड-खंड नहीं किया है !
ढोलक की ताल, देवसुरे मैलेनी के संग
रमाना तो नाम मात्र है
रामाया नहीं है !
कल पतझड़ का विशवास है अक्षत
मुस्कुराने का नाम मात्र है
मुस्कुराया नहीं है शरद !

'''मूल नेपाली से अनुवाद: बिर्ख खड़का डुबर्सेली'''
<Poem>