994 bytes added,
16:54, 21 फ़रवरी 2010 {{KKGlobal}}
{{KKFilmSongCategories
|वर्ग=अन्य गीत
}}
{{KKFilmRachna
|रचनाकार=??
}}
<poem>
तुम गए सब गया
कोई अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए सब गया
कोई आया था कुछ देर पहले यहाँ
ले के मिट्टी से लेपा हुआ आसमाँ
क़ब्र पर डाल कर वो गया
कब गया
तुम गए सब गया
हाथों पैरों में तनहाईयाँ चलती हैं
मेरी आँखों में परछाईयाँ चलती हैं
एक सैलाब था सारा घर बह गया
फिर भी जीने का थोड़ा सा डर रह गया
ज़ख़्म जीने के क्यूँ दे गया
जब गया
तुम गए सब गया
</poem>