798 bytes added,
19:34, 26 फ़रवरी 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शांति सुमन
|संग्रह = सूखती नहीं वह नदी / शांति सुमन
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
साँस अब भी चल रही थी
और बची थी देह में गर्मी
इच्छा शक्ति ले रही थी हिलोरें
ऐसे ही हज़ारो लोग जीते हैं यहाँ
जिनकी साँसे चलती हैं
और देह की गर्मी में बसा करती है इच्छाशक्ति
इस शक्ति के दम पर वे
उठाते हैं बोझ, तोड़ते हैं-
पत्थर-पहाड़।
</poem>