Changes

महात्मा गांधी / साग़र निज़ामी

1,495 bytes added, 10:38, 16 अप्रैल 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साग़र निज़ामी |संग्रह= }} {{KKCatGeet}}‎ <poem> कैसा संत हमारा…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=साग़र निज़ामी
|संग्रह=
}}
{{KKCatGeet}}‎
<poem>
कैसा संत हमारा
गांधी
कैसा संत हमारा!

दुनिया गो थी दुश्मन उसकी दुश्मन था जग सारा ।
आख़िर में जब देखा साधो वह जीता जग हारा ।।

कैसा संत हमारा
गांधी
कैसा संत हमारा!

सच्चाई के नूर से उस के मन में था उजियारा ।
बातिन में शक्ती ही शक्ती ज़ाहर में बेचारा ।।

कैसा संत हमारा
गांधी
कैसा संत हमारा!

बूढ़ा था या नए जनम में बंसी का मतवारा ।
मोहन नाम सही था पर साधो रूप वही था सारा ।।

कैसा संत हमारा
गांधी
कैसा संत हमारा!

भारत के आकाश पे वो है एक चमकता तारा ।
सचमुच ज्ञानी, सचमुच मोहन सचमुच प्यारा-प्यारा ।।

कैसा संत हमारा
गांधी
कैसा संत हमारा!
</poem>