-------------------.
--एक सैनिक पैदा होता है--
देश पे मिटने के ख्वाबों में
जब कोई तल्लीन लगे
जब मीठा गुड नमकीन लगे
और मीठी, कडवी नीम लगे
जब अपने देश की सरहद पर
उठने कोई संगीन लगे
वतनपरस्ती का दिल में
जब कोई जज्बा होता है
तब कहीं देश के कोने में,
एक सैनिक पैदा होता है
देश की मिटटी के आगे
जब माँ का आंचल हीन लगे
देश बंटे और उस पर भी
जब लोग तमाशेबीन लगे
जब दुश्मन घर में घुस जाये
और बनने वो शालीन लगे
किंचित ऐसी ही बातों से
जब मन को धक्का लगता है
तब वहीँ कहीं आनन फानन
एक सैनिक पैदा होता है
दिल का टुकड़ा देने खातिर
ना कोई माँ गमगीन लगे
जब देशप्रेम की डोरी से
राखी की डोर महीन लगे
जब राष्ट्र प्रेयसी बन जाये
और सबसे अधिक हसीन लगे
इन देशभक्ति की खुशियों से
जब जब कोई घर सजता है
तब वहीँ कहीं पर उस घर में
एक सैनिक पैदा होता है
....... राणा प्रताप सिंह...