{{KKCatGhazal}}
<poem>
मुझ को शिकस्ते शिकस्त-ए-दिल का मज़ा याद आ गया
तुम क्यों उदास हो गए क्या याद आ गया
कहने को ज़िन्दगी थी बहुत मुक्तसर मुख़्तसर मगर
कुछ यूँ बसर हुई कि ख़ुदा याद आ गया
वाइज़ सलाम ले कि चला मैकदे को मैं
फिरदौस-ऐए-गुमशुदा का पता याद आ गया
बरसे बगैर ही जो घटा घिर के खुल गई
एक बेवफ़ा का अहद-ऐए-वफ़ा याद आ गया
मांगेंगे अब दुआ के उसे भूल जाएँ हम