मै ओर ललित जी कविता कोश के मुखपृष्ठ को नया रूप देने पर विचार कर रहे है । इस विषय सभी की राय जानना चाहेंगे । [[सदस्य:Pratishtha|प्रतिष्ठा]] ०१:५१, ११ जनवरी २००८ (UTC)
:प्रिय मित्रों, कविता-कोश का मुखपृष्ठ समय-समय पर बदलता रहना चाहिए । इसके अलावा उसमें तात्कालिक सन्देशों और सूचनाओं के लिए भी मुखपृष्ठ पर ही थोड़ी-सी जगह ज़रूर होनी चाहिए। उदाहरण के लिए त्रिलोचन जी के देहान्त की सूचना उस जगह पर जा सकती थी । या फिर नववर्ष का बधाई संदेश छापा जा सकता था । मुखपृष्ठ में जिन नए कवियों के नाम जोड़े जाते हैं उनके बारे में भी एक सूचना मुखपृष्ठ पर अवश्य होनी चाहिए । चाहे एक महीने के लिए ही वह सूचना अपनी जगह पर रहे ।
"नई घटनाएँ" पन्ने के नवीनीकरण की भी आवश्यकता है । उसमें समय-समय पर नई जानकारियाँ जुड़नी चाहिएँ और पुरानी जानकारियाँ या तो हर दो-तीन महीने में हटा दी जाएँ या उन्हें समेट कर हर
तिमाही के हिसाब से अलग पन्ने पर डाल दिया जाए । [[सदस्य:अनिल जनविजय]] ११ जनवरी २००८