Changes

धुओं से पेट भर लेती थी
गोइंठे-उपले के अलाव पर
पतीली में दल दाल चुराती हुई धुओं का सोंधापन उसमें घोलती थी , उसे यकीन था की कि
धुओं की खुराक
बच्चों को बैदजी से
वह दोबारा फुंकनी सम्हालती थी
और चूल्हे में जान डाल
भादाभादाती भदभदाती भात निहार
बड़ा चैन पाती थी,
प्रसन्न-मन कई घन मीटर धुआं
इतनी झक्क सफ़ेद रोटी पोती थी
कि रोटी के कौर को पकड़ी
माई की अन्गुरियाँ अंगुरियाँ भी
सांवरी लगती थी
धुओं ने उसे संतानाबे संतानबे बरस तक
निरोग-आबाद रखा,
उस दिन भी वह धुओं से नहाई
रसोईं से कजरी गुनगुनाते हुए
ओसारे में खटिया पर
आ-लेती लेटी थी,
माई ने उसकी मुस्कराती झुर्रियों में
कोई बड़ा अनिष्ट पढ़ लिया था