889 bytes added,
15:12, 3 अगस्त 2010 {{KKRachna
|रचनाकार=अशोक लव
|संग्रह =लड़कियाँ छूना चाहती हैं आसमान
}}
<poem>
एकाकीपन के मध्य
स्मरीतयों के खुले आकाश पर
विचरण कर रहे हैं
उदासियों के पक्षी
कहाँ कहाँ से उड़ते चले आ रहे हैं
बैठते चले जा रहे हैं
मन मुंडेर पर!
भीग गया है अंतस का कोना कोना
क्यों आ जाता है
वसंत के तुंरत बाद
पतझड़ ?
क्यों नहीं भाति उदासियों को
खुशियों की
नन्ही चमकीली बूँदें ?
</poem>