Changes

नन्हा मुन्ना बसंत / नईम

1,255 bytes added, 11:46, 6 सितम्बर 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |संग्रह=पहला दिन मेरे आषाढ़ का }} {{KKCatNavgeet}} <poem> नन…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=नईम
|संग्रह=पहला दिन मेरे आषाढ़ का
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
नन्हा-मुन्ना बसंत मेले में छूट गया
शिशु के मनचीता
अलगोझा ज्यों टूट गया!
पांचाल के पलाश
कामरूप के गुड़हल,
दस्यु सुंदरी जैसी
मध्य देश की चम्बल;
संग फौज फाटे के रेले में छूट गया!
दक्षिण के रंगकर्म
हम तो कोरे प्रेक्षक,
देशमहागाथा-सा
जिसमें दसियों क्षेपक;
मंगल घट
द्वारों पर भरा हुआ फूट गया!
बल के अतिकार
और आत्महनन के अवसर,
मौसमी प्रसंगों में
जैसे नेता अफसर;
देवता बसंत
रिसाए शिशु-सा रूठ गया।