Changes

बार-बार / मुकेश मानस

904 bytes added, 12:13, 7 सितम्बर 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मान…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मुकेश मानस
|संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मानस
}}
{{KKCatKavita
}}
<poem>


एक

बार-बार टूटता है हौसला
और बार-बार जुड़ता है
फिर से टूट जाने के लिए

दो

खुद को सहेजने की कोशिश में
बिखर-बिखर जाता हूँ
बार-बार सिलता हूँ खुद को
और उधड़-उधड़ जाता हूँ।

तीन

बार-बार खोजता हूँ रास्ता
और भटक जाता हूँ बार-बार
जहाँ से करता हूँ शुरूआत
फिर वहीं पहुँच जाता हूँ
2005


<poem>
681
edits