Changes

आत्मकथा / लोग ही चुनेंगे रंग

2,182 bytes added, 09:17, 10 अक्टूबर 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू }} <poem> '''1…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=लाल्टू
|संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू
}}
<poem>

'''1'''
जो कुछ कहूँगा सच कहूँगा
सच के सिवा जो कहूँगा
वह भी सच ही होगा

आज सच कहने में डर भी क्या
जो मैंने कहा वह किसने पढ़ा

'''2'''
सच कि मैं चाहता हूँ काश्मीर जाऊँ
मेरी स्टूडेंट वहाँ सिंहासननुमा कुर्सी पर बैठी है
उसके हाथ में बेटन है
वह इस कोशिश में है कि
मैं वहाँ आ सकूँ
दस साल पुराने केमिस्ट्री के पाठ
फिर से पढ़ा सकूँ

हो सकता है कि इस बार इतना कुछ सीख ले
कि सी आर पी की नौकरी छोड़ दे
और हवा पानी फूल पत्तों से रिश्ता जोड़ ले
और जब वह एक भरपूर औरत है
मेरी दोस्त बने एक दोस्त की तरह मुझे चूम ले

सच यह कि मैं काश्मीर नहीं जाऊँगा
दूरदर्शन के परदे पर उसे देखूँगा
उसकी खूबसूरत आँखें उसकी गुलाम आँखें
आज़ादी के डर में हो गईं नीलाम आँखें

दूरदर्शन तक मेरा काश्मीर होगा
दूरदर्शन भर होंगीं उसकी आँखें
औरों की गुलामी में शामिल होगी
मेरी आवाज़

सच यह कि सच के सिवा
कुछ और ही देखती रहेंगीं
मेरी ये आम आँखें.
778
edits