|रचनाकार=फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
}}
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का जन्म 13 फरवरी 1911 अविभाजित हिदुस्तान के शहर सियालकोट (पंजाब) में जो अब पाकिस्तान में है, एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था । फै़ज़ अहमद फै़ज़ सन् 1936 में भारत में वे प्रेमचंद, मौलवी अब्दुल हक़, सज्जाद जहीर और मुल्क…राज आनंद द्वारा स्थापित प्रगतिशील लेखक संघ में बाकायदा शामिल हुए। फै़ज़ अहमद फै़ज़ बाबा मलंग साहिब,लाहौर के सूफी,अशफाक अहमद,सयेद फखरुद्दीन बल्ली,वासिफ अली वासिफ और अन्य सूफी संतों के वह भक्त थे । फैज़ प्रतिबद्ध मार्क्सवादी थे।
वे उर्दू के बहुत ही जाने-माने कवि थे । आधुनिक उर्दू शायरी को उन्होंने एक नई ऊँचाई दी । इसी समय