2,530 bytes added,
02:41, 21 नवम्बर 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=नवारुण भट्टाचार्य
|संग्रह=यह मृत्यु उपत्यका नहीं है मेरा देश / नवारुण भट्टाचार्य
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
चुप,
अभी लगा है ग्रहण
इसीलिए सारा कुछ छाया से ढँका है
दूर चीनी मिट्टी के बर्तनों की दूकान
ठास्स-कप प्लेट या प्लेट की चीत्कार
मोहेंजोदड़ो का वह मोतियाबिंद वाला सांड़
अचानक घुस आता है सींग हिलाता हुआ
सहसा नाक पर घूँसा
मारकर सरक गई छाया
शैडो बाक्सिंग!
चुंबन!
छाया की बनी औरत
उसकी कलाइयों में छाया की शंख-चूड़ियाँ<ref>बंगाल में शंख की बनी चूड़ियाँ सुहागिन होने का प्रतीक हैं जिन्हे विधवा होने पर सबसे पहले तोड़ा जाता है।</ref>
छाया की छत से घूमता है
भौतिक छाया वाला पंखा
छाया में बच्चा रोता है
उसके मुँह में दान में दिए स्तन
आसानी से ठूँस देते हैं
छाया से ढँके विदेशी मिशन।
वाह,
टेलीविजन पर छाया खेल करती है
उपछाया रातोंरात प्रच्छाया बन जाती है
छाया की खिड़की से हू-हू करता
छाया-चूर्ण घुसता है
कोई खिलखिलाता है कोई रो पड़ता है
छाया नाम धारी किसी प्रेमिका की याद में!
पार्टनर!
पटवारी-नुमा बुद्धि छोड़ कर अब धर्म में लगाओ मन।
भूमंडल पर फ़िलहाल है छाया का ग्रहण।
</poem>