1,875 bytes added,
10:21, 21 नवम्बर 2010 मुझसे कह देना
जब उजास की बात करो तो
मुझ से कह देना
जब धरती पर गंगाजल सी
किरणें उतरे आकर
सारा कल्मष धुल जाता है
ताप सूर्य का पाकर
कुदरत की जब कहो कहानी
मुझसे कह देना
घर की देहरी पर छोटा सा
दीप हमेशा धरना
उसका काम यही होगा बस
पल-पल तम को हरना
अंधियारे से लडना हो तो
मुझसे कह देना
एक पलक में चाँद छुपा है
एक पलक मे सूरज
कई समन्दर सबके भीतर
इसमें कैसा अचरज
जब काया का चित्र उकेरो
मुझसे कह देना
जिसने अपने भीतर-भीतर
खुद को ही ललकारा
खुद को किया पराजित जिसने
उससे ये जग हारा
भरनी हो हुंकार अगर तो
मुझसे कह देना
जीवन की बारहखडी बांची
शब्द नहीं घड पाया
जितना-जितना भरा स्वयं को
उतना खाली पाया
अर्थ उम्र का मिल जा तो
मुझसे कह देना
एक किनारे सत्य खडा है
एक किनारे मेला
बीच में है इस दुनिया
आता जाता रेला
चलना हो उस पार अगर तो
मुझसे कह देना।