846 bytes added,
15:24, 22 नवम्बर 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna}}
रचनाकार=सर्वत एम. जमाल
संग्रह=
}}
{{KKCatGazal}}
<poem>
साजिशें फिर पनपने लगी हैं
सब दिशाए बहकने लगी हैं
ऋतू बसंती बहुत दूर है पर
बुलबुलें क्यों चहकने लगी हैं
गरम सूरज से रिश्ते बढ़ाकर
सारी नदियाँ पिघलने लगी हैं
मेरी आँखों में क्या मिल गया है
उनकी आँखें चमकने लगी हैं
बेटियाँ हैं घरों में सुरक्षित
सिर्फ बहुएं दहकने लगी हैं</poem>