सृष्टि के रहस्य कितने व्यापक है
हमारे एक संकल्प के मूल में
अनुभूतियों का सागर है
भावनाओ का प्रवाह है
भावनाओ, अनुभूतियों के मूल में
हमारे गहनतम विश्वास है
भावनाएँ हमारे जीवन का बैरोमीटर है
वे आश्चर्यजनक सटीकता के साथ
भविष्य की घोषणा करती है
भविष्य के छिपे तूफानों
और शांति का संकेत देती है
हमारी भावनाएँ हमारी
आत्मा का भाव प्रवण यूटोपिया है
तुम्हारे वश में वह सब है
जिसका तुम्हे यकीन है
तुम वही हो जो तुम सोचते है
हम जो कुछ भी है अपने
विचारों की विश्वाशो की उपज है
और इन्ही से हम
इस दुनियाँ को रचते है
विश्वास हमारी सफलताओ
असफलताओं में
हमारी खशीयों और
वेदनाओं को तय करता है।
भावनाएँ पृकृति के दिये सबसे
सुन्दरतम उपहारों में से एक हैI
इन्हें पहचाने, इनका सदुपयोग करे
इनके सेवक नही, इनके स्वामी बने।