Last modified on 9 जनवरी 2011, at 13:36

वे / केदारनाथ अग्रवाल

हमने गाए गान मही के
मन के गाए छन्द
महाकाल से वे टकराए
नहीं हुए निस्पंद
वही बने दिशि-दिशि के गायन
अंतहीन आनंद
वही बने प्रमुदित फूलों के अंगों का
मकरंद।

रचनाकाल: ३०-०७-१९६२