Last modified on 3 अगस्त 2013, at 16:43

वे पोथियाँ / शर्मिष्ठा पाण्डेय

वे पोथियाँ जिनमें लिखा था प्रेम प्रेम और सिर्फ प्रेम
ज़रुरत से ज्यादा पढ़े गए
नज़र की आग से भाप बन उड़ने लगे अक्षर
वे अक्षर जिन्हें बनाना था इतिहास
होना था सुनहरा
समेटने थें युगकाव्य
छूते ही बन गए उँगलियों पर
 धब्बे
उन धब्बों से ही घसीट-घसीट कर
लिखे गए मुल्क के लहूलुहान मुस्तकबिल
और जो अक्षर कहीं छुप कर पोथी में बचे रहे थे
उन्होंने रचा